इथोपिया हादसे के बाद भारत ने भी लिया इस विमान को बैन करने का फैसला - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, March 13, 2019

इथोपिया हादसे के बाद भारत ने भी लिया इस विमान को बैन करने का फैसला

इथोपिया हादसे के बाद भारत ने भी लिया इस विमान को बैन करने का फैसला.

(After the Ethiopia incident, India also decided to ban the aircraft)
कई बड़े देशों के बाद अब भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स विमान पर बैन लगा दिया है. इथोपिया हादसे के बाद डीजीसीए ने बैन का ये बड़ा फैसला लिया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को शाम 4 बजे से पहले सभी ऐसे विमानों को ग्राउंडेड करने के आदेश दिए हैं.
सिविल एविएशन सचिव ने आज 4 बजे सभी एयरलाइंस की आपात बैठक बुलाई गयी है. साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने आदेश दिए हैं कि बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन भारत के सभी एयरपोर्ट से बंद हो जाएगा. 
भारत में इस बैन का सीधा असर स्पाइस जेट और जेट एयरवेज पर पड़ा है. स्पाइस के पास ऐसे करीब 12, जबकि जेट एयरवेज के पास पांच विमान हैं.
रविवार को इथोपिया के अदीद अबाबा में एक बोइंग का 737 मैक्स-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद डीजीसीए ने तुरंत इस विमान पर बैन लगाने का फैसला लिया है.
जिसमें सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले अक्टूबर 2018 में इंडोनेशिया में भी बोइंग का यही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 189 लोगों की मौत हो गई थी.

No comments:

Post a Comment

Pages