सीएम योगी आदित्यनाथ के होली जुलूस पर ड्रोन कैमरे की होगी नजर
CM Yogi Adityanath's Holi procession will be a drone camera's eye
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के त्योहार में हर साल की तरह इस साल भी अपने गृह जनपद यानी गोरखपुर में रहेंगे. इस बार भी वे छोटी होली पर शाम को होलिका दहन में सम्मिलित होंगे. होली के दिन सुबह मंदिर में होली खेलने के बाद परम्परागत भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा निकलेगी. इस जुलूस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलत होंगे. सुरक्षा को देखते हुए निर्धारित रूट पर ड्रोन कैमरे की नजर रहेगी. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे|
गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन से लेकर होलिका दहन उत्सव समिति पाण्डेयहाता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री होलिकोत्सव समिति गीतानगर तक तैयारियों को अंतिम रूप में देने में जुटी है. हिन्दू युवा वाहिनी गुलरिहा बाजार में आयोजित होने वाले होली महोत्सव की तैयारियों में भी जुटी है. होली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ परम्परागत ढंग से गोरखनाथ मंदिर से लेकर गोरखपुर की सड़कों पर निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा तक होली का उल्लास दिखेगा|
No comments:
Post a Comment