यूपीऐ सरकार में विमानों के सौदे का मामला दीपक तलवार से ईडी करेगी पूछताछ - Find Any Thing

RECENT

Monday, March 18, 2019

यूपीऐ सरकार में विमानों के सौदे का मामला दीपक तलवार से ईडी करेगी पूछताछ

यूपीऐ सरकार में विमानों के सौदे का मामला दीपक तलवार से ईडी करेगी पूछताछ

Deepak Talwar will question ED deal in the UPA government
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार से पूछताछ के दौरान गुप्त रूप से धन के लेन देन के अनेक मामलों के बीच उनको दो बैंक खातों में मिली 234 करोड़ रुपये की राशि की पुष्टि करवाना चाहतीएजेंसी उस लिंक की भी तलाश में है, जिसके जरिए तलवार के खाते में प्राप्त धन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी समेत अन्य सरकारी कर्मचारियों के खाते में हस्तांतरित किया गया जिन्होंने 2004 में अपने पद का दुरुपयोगकरके करीब 70000 करोड़ रुपये की लागत से नेशनल एयरलाइंस के लिए 111 विमान खरीदने का फैसला किया उसमें प्रफुल्ल पटेल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री थे| 
ईडी के अधिकारी ने कहा हमारे पास पहले से ही 100 से अधिक विशिष्ट प्रश्न हैं जिनसे पैसे की लेन देन की पोल खोलने में मदद मिलेगी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं| 
और अदालत ने ईडी को उनसे सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच जेल परिसर में पूछताछ करने की इजाजत दी है|तलवार से नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उन नौकरशाहों के नाम पूछे जाएंगे जो अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ साजिश में शामिल थे| इससे पहले कुछ विमान खरीदने के प्रस्ताव थे लेकिन धन के अभाव में उन प्रस्तावों  रुपये की लागत से 43 विमानों सीएफएम इंजिन के साथ की खरीद के लिए एयरबस से करार किया था|
अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर एयर इंडिया ने शुरुआत में सिर्फ 24 विमान खरीदने की योजना बनाई थी और इंडियन एयरलाइंस ने 43 विमान तलवार से ये सवाल भी किए जाएंगे|
कि किस तरह एयर इंडिया के कर्मचारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया और बोइंग अमेरिकी कंपनी और एयरबस से 111 विमान खरीदने का ऑर्डर दियाकेंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने 2017 में अपने एफआईआर में जिक्र किया है कि इस प्रकार की महत्वाकांक्षी खरीद के ऑर्डर आवश्यकताओं का अध्ययन आवश्यक पारदर्शिता के बिना दिए गए जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआईडी तलवार के खिलाफ धन शोधन के कई अन्य मामलों की भी जांच कर रहा है| तलवार को 30 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित किया गया था|

No comments:

Post a Comment

Pages