PUBG की लत के कारण अपने पिता के अकाउंट से निकाले 50 हज़ार रुपये - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, March 12, 2019

PUBG की लत के कारण अपने पिता के अकाउंट से निकाले 50 हज़ार रुपये

PUBG की लत के कारण अपने पिता के अकाउंट से निकाले 50 हज़ार रुपये.

(Due to the addiction of PUBG 50 thousand rupees from his father's account)
ऑनलाइन गेम पबजी की लत लोगों पर इस तरह पड़ गयी है, कि गेम से ज़्यादा इससे जुड़ी घटनाओं की चर्चा हो रही है. 
पंजाब के जालंधर में 15 साल के एक लड़के ने पबजी कंट्रोलर, कस्टमाइज़ स्किन, कॉस्ट्यूम खरीदने के लिए अपने पिता के बैंक अकाउंट से 50 हज़ार रुपये निकाल लिए.
लड़के के पिता ने 20 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई तब यह मामला सामने आया. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पैसे निकलने पर उनके पास कोई ओटीपी नहीं आया और न ही ट्रांजैक्शन का कोई एसएमएस आया. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की तो पता चला कि उनके अकाउंट से पैसे एक पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर किये गए है.

लड़के ने कुबूल लिया कि उसने अपने पिता के अकाउंट से देर रात ट्रांसैक्शन की और फोन से OTP लेने के बाद उसे डिलीट कर दिया ताकि सुबह उठने पर उसके पिता को पता ना चले. 

इसके बाद उसने इन पैसों को अपने दोस्त के पेटिएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया और फिर उससे पबजी का सामान खरीद लिया. पिता को पता चला की उसके बेटे ने ही पैसे निकाले है तो पिता ने शिकायत वापस ले ली है.

No comments:

Post a Comment

Pages