अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन मध्यस्थता सदस्यीय कमेटी आज से शुरू करेगी सुनवाई - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, March 13, 2019

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन मध्यस्थता सदस्यीय कमेटी आज से शुरू करेगी सुनवाई

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन मध्यस्थता सदस्यीय कमेटी आज से शुरू करेगी सुनवाई.

(Hearing on the three arbitration committee formed by the Supreme Court in Ayodhya case today)
अयोध्या मामले को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन मध्यस्थता सदस्यीय कमेटी मंगलवार को अयोध्या पहुंची है. आज से अयोध्या मामले पर सुनवाई शुरू हो रही है. मध्यस्थता की मदद से कई सालों से अटके इस विवाद को निपटाने की कवायद की जा रही है. आज बातचीत के लिए 25 लोगों को बुलाया गया है. अवध यूनिवर्सिटी के इंजिनियरिंग कैंपस स्थित गेस्ट हाउस में कमेटी के ठहरने का इंतजाम किया गया हैं कमेटी के सदस्यों के रुकने और मध्यस्थता के लिए अलग-अलग कमरे बने हैं. और सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए है.
यहां तक कि जिस ऑडिटोरियम में सुनवाई रखी गई है, वहा किसी अन्य व्यक्ति को जाने की इजाजत नही है. वहां सिर्फ वही लोग जा सकेंगे जिन्हें मध्यस्थता के लिए बुलाया है.
कमेटी के सदस्य श्री श्री रवि शंकर, रिटायर्ड जस्टिस कलीफुल्ला और वकील श्रीराम पंचू शुक्रवार तक अयोध्या में रहेंगे. अयोध्या में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं होगी. 

No comments:

Post a Comment

Pages