आईसीसी ने कहा हम आईपीएल संचालन में नही करेंगे हस्तक्षेप - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, March 05, 2019

आईसीसी ने कहा हम आईपीएल संचालन में नही करेंगे हस्तक्षेप

आईसीसी ने कहा हम आईपीएल संचालन में नही करेंगे हस्तक्षेप.

(ICC says we will not interfere in IPL operations)
आईसीसी ने कहा कि वह आईपीएल संचालन में हस्तक्षेप नहीं करेगी और इसके बजाय विश्व संस्था की योजना दुनियाभर की लीग के लिए नियमों का मसौदा तैयार करने में भारतीय घरेलू लीग का उपयोग मापदंड के तौर पर करने की है. 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘भारतीय मीडिया में रिपोर्ट आई है कि आईसीसी आईपीएल में हस्तक्षेप करने या उसको संचालित करने की कोशिश कर रहा है जो कि सही नहीं हैं. ऐसी कोई बात नहीं है.
रिचर्डसन ने आईपीएल के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ढांचा अनुकरणीय है. उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि अभी आईपीएल सहित कुछ बेजोड़ टी-20 लीग चल रहे हैं, जिन्होंने विश्व स्तर पर संचालन के लिए मापदंड तय किए हैं और यह कार्यकारी समूह जब नियमों का मसौदा तैयार करेगा, तो वह इन मापदंडों पर गौर करेगा. उन्होंने कहा, 'हमारा प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विश्वभर में हमारे अन्य लीग भी इसी तरह के न्यूनतम मापदंडों का पालन करें और एक निश्चित रूपरेखा के अंतर्गत काम करें.

No comments:

Post a Comment

Pages