भारत-पाक तनाव बरकरार :- अरब सागर में लड़ाकू विमानों संग INS विक्रमादित्य तैनात - Find Any Thing

RECENT

Monday, March 18, 2019

भारत-पाक तनाव बरकरार :- अरब सागर में लड़ाकू विमानों संग INS विक्रमादित्य तैनात

भारत-पाक तनाव बरकरार:- अरब सागर में लड़ाकू विमानों संग INS विक्रमादित्य तैनातIndo-Pak tension prevails:- INS Vikramaditya deployed with fighter planes in the Arabian Sea


पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बना है। पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली हरकतों को देखते हुए भारतीय नौसेना अलर्ट है। न्यूज एजेंसी एएनआर्इ के एक ट्वीट के मुताबिक आज इंंडियन नेवी ने इस संबंध में ट्वीट कर बताया कि उत्तरी अरब सागर में लड़ाकू विमान के अलावा विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और वॉर ग्रुप के दूसरे युद्धपोतों को तैनात किया गया।
बता दें कि इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा था कि समुद्र के रास्ते आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि इसके लिए आतंकियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। सुनील लांबा ने कहा कि उन्हें ऐसी रिपोर्ट मिली है कि आतंकियों को अलग-अलग तरीकों से प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें समुद्र के रास्ते से भी हमला करना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत को अस्थिर रखने के लिए साजिश रची जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages