नकदी संकट के कारण नीति आयोग ने ली MTNL को बंद करने की सिफारिश - Find Any Thing

RECENT

Monday, March 11, 2019

नकदी संकट के कारण नीति आयोग ने ली MTNL को बंद करने की सिफारिश

नकदी संकट के कारण नीति आयोग ने ली MTNL को बंद करने की सिफारिश.

(Policy Commission recommends closure of MTNL due to cash crisis)
सरकारी टेलिकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को सरकार बंद कर सकती है. वह नकदी संकट से जूझ रही है. नीति आयोग ने सरकार को इस बारे में सुझाव दिया है. सुझाव के मुताबिक MTNL के एसेट का विनिवेश करने के लिए कई विकल्पों पर विचार करने को कहा गया है.
अब दूरसंचार विभाग संपत्तियों को बेचने के विकल्प खोजेगा. दूरसंचार विभाग कंपनी को 4 जी स्पेक्ट्रम देना चाहता है. कंपनी के पास कर्मचारियों को वेतन के भी पैसे नही है.
नहीं है कर्मचारियों की सैलरी के भी पैसे:-
पिछले महीने MTNL ने डीओटी से एमटीएनएल में आए कर्मचारियों को भुगतान किए जाने वाले पेंशन और जीपीएफ की प्रतिपूर्ति के लिए कुल 488 करोड़ रुपये की मांग की थी. डीओटी ने इस अवधि के दौरान MTNL की जमीन और भवन लीज पर दिया है, जिसके लिए कंपनी ने 12 करोड़ रुपये किराए की मांग की थी.

No comments:

Post a Comment

Pages