बीजेपी से राम प्रसाद सरमाह को टिकट न मिलने के कारण किया पार्टी छोड़ने का ऐलान - Find Any Thing

RECENT

Saturday, March 16, 2019

बीजेपी से राम प्रसाद सरमाह को टिकट न मिलने के कारण किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

बीजेपी से राम प्रसाद सरमाह को टिकट न मिलने के कारण किया पार्टी छोड़ने का ऐलान.

(Ram Prasad Sarmah from BJP, due to not getting ticket, announced to leave the party)
बीजेपी सांसद राम प्रसाद सरमाह ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. असम के वित्त मंत्री और पार्टी के कदावर नेता हेमंत बिस्व सरमा को बीजेपी ने तेजपुर से टिकट देने का प्लान बनाया है.  टिकट कटने की वजह से राम प्रसाद सरमाह नाराज बताए जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया है.
राम प्रसाद सरमाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं आज बीजेपी छोड़ रहा हूं. लेकिन मैं असम के उन पुराने बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए वास्तव में दुखी हूं जो पार्टी में नए घुसपैठियों की वजह से सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं. 
असम की तेजपुर सीट पर कांग्रेस का अच्छा खासा प्रभाव था, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां ऐसी मोदी लहर चली कि पहली बार इस सीट पर कमल खिला और बीजेपी प्रत्याशी राम प्रसाद सरमाह ने 86 हजार 20 मतों से जीत हासिल की थी. उन्हें कुल चार लाख 46 हजार 511 मत मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन कुमार बोरा को 3 लाख 60 हजार 491 वोट मिले थे. 16667 लोगों ने यहां नोटा का बटन दबाया था. सरमाह की संसद में उपस्थिति 78.19 फीसदी रही. उन्होंने संसद में कुल 126 सवाल किए, जबकि 50 बहसों में इन्होंने हिस्सा लिया. अब तक इन्होंने अपनी सांसद निधि का 61.8 फीसदी यानी 15 करोड़ 45 लाख रुपये खर्च किया है. तेजपुर से सांसद राम प्रसाद की चल संपत्ति 49 लाख 55 हजार 300 रुपये है, वहीं अचल संपत्ति 17 लाख रुपये की है.

No comments:

Post a Comment

Pages