सोनिया गांधी हार्दिक पटेल के पीछे की सीट पर जा बैठीं क्यों - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, March 13, 2019

सोनिया गांधी हार्दिक पटेल के पीछे की सीट पर जा बैठीं क्यों

सोनिया गांधी हार्दिक पटेल के पीछे की सीट पर जा बैठीं क्यों

Why Sonia Gandhi is sitting on the back seat of Hardik Patel
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस ने जन संकल्प रैली कर चुनावी बिगुल फूंका इस दौरान मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,प्रियंका गांधी सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहे| इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता धूप से परेशान होते दिखे| किसी ने अपना सिर रुमाल से ढंक लिया तो कोई कागज़ से धूप रोकता दिखा|
सोनिया गांधी धूप से बचने के लिए अपनी जगह छोड़कर पिछली कुर्सी पर जाकर हार्दिक पटेल के बगल में बैठ गईं|वहीं जन संकल्प रैली के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अम्बिका सोनी भी धूप से परेशान दिखाई दिए|
अम्बिका सोनी ने तो सिर पर पल्लू रख लिया|वहीं रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में आने के बाद गुजरात में पहला भाषण दिया| उन्होंने कहा कि आज देश में जो रहा है| उससे काफी दुख होता है, आपकी जागरुकता एकहथियार है| हमें चुनाव में फिजूल के मुद्दों से बचना चाहिए| यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी बीजेपी पर जमकर  हमला बोला उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित के साथ समझौता कर राजनीति की जा रही है| उन्होंने कहा कि मोदी खुद पीड़ित बनने की कोशिश करते हैं लेकिन असली पीड़ित देश की जनता है| CWC बैठक के दौरान एक और दिलचस्प नजारा देखने को मिला. साबरमती आश्रम में राहुल, सोनिया और मनमोहन जहां मंच पर बैठे दिखाई दिए वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आम कार्यकर्ताओं के बीच बैठी दिखाई दीं|

No comments:

Post a Comment

Pages