सनी देओल के बेटे करण देओल को-स्टार सहर बांबा के साथ लंच डेट पर गए - Find Any Thing

RECENT

Thursday, March 14, 2019

सनी देओल के बेटे करण देओल को-स्टार सहर बांबा के साथ लंच डेट पर गए

सनी देओल के बेटे करण देओल को-स्टार सहर बांबा के साथ  लंच डेट पर गए

Sunny Deol's son Karan Deol went to lunch with Co-star Sehar Bamba
एक्टर सनी देओल अपने बेटे करण देओल को मूवी पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं| इसे खुद सनी देओल ने डायरेक्ट किया है| बुधवार को करण देओल को उनकी को-स्टार सहर बांबा के साथ स्पॉट किया गया| दोनों साथ में लंच डेट पर जाते दिखेव्हाइट टी-शर्ट और मरून ट्राउजर में करण काफी कूल लगे| उन्होंने कैप भी पहनी थी वहीं सहर ग्रे क्रॉप टॉप और डेनिम में दिखीं| दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं|पल पल दिल के पास करण देओल के साथ सहर बांबा की भी डेब्यू मूवी हैं| 
ये पहला मौका था जब सहर और करण को पब्लिकली यूं साथ में देखा गया स्टारकिड करण डेब्यू से पहले ही पॉपुलर हो चुके हैं खबरों के मुताबिक मूवी पल पल दिल के पास के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग मनाली में हुई है ये एक लव स्टोरी है|
 फिल्म इस साल 19 जुलाई को रिलीज होगी|पहले खबरें थीं कि सनी देओल बेटे करण के अपोजिट सारा अली खान को कास्ट करना चाहते थे| लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. इसके बाद सहर की कास्टिंग फाइनल की गई| मूवी के पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं| बेटे को लॉन्च करते हुए सनी देओल काफी नर्वस हैं| ये बात उन्होंने मूवी के पोस्टर शेयर करते हुए कही थी| अब देखना होगा कि बॉलीवुड में तमाम सेलेब्रिटी किड्स की एंट्री के बीच करण की मौजूदगी कितनी दमदार बन पाती है|

No comments:

Post a Comment

Pages