लोकसभा चुनावों से पहले जल्द रिलीज़ होगी पीएम मोदी की ये वेब सीरीज - Find Any Thing

RECENT

Thursday, March 14, 2019

लोकसभा चुनावों से पहले जल्द रिलीज़ होगी पीएम मोदी की ये वेब सीरीज

लोकसभा चुनावों से पहले जल्द रिलीज़ होगी पीएम मोदी की ये वेब सीरीज.

(This web series of PM Modi will be released soon before Lok Sabha elections)
पीएम मोदी की बायोपिक के अलग उन पर एक वेबसीरीज भी जल्द आने वाली है. यह वेबसीरीज उमेश शुक्ला और आशीष वाघ मिलकर बना रहे हैं. 
इस वेब सीरीज का नाम 'मोदी' है. इरोज़ नाउ की ये वेब सीरीज अप्रैल में शुरू होने वाली है. ये मानिए ये अप्रैल में लोकसभा चुनावों से पहले ये रिलीज हो जयगी.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए ये जानकारी दी. इस सीरीज में फिल्म में पीएम मोदी का किरदार महेश ठाकुर निभा रहे हैं. यह सीरीज दस हिस्सों में होगी. 'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्में दे चुके उमेश शुक्ला से इस वेब सीरीज को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं.
इस वेब सीरज में मोदी के बचपन से लेकर उनके राजनीतिक सफर तक की कहानी दिखाई जाएगी. 
गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उनका सफर फिर उस चुनाव की कहानी जिसने उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया. इस वेब सीरीज में मोदी जी को अलग-अलग उम्र में दिखाया जाएगा. यह किरदार फैज़ल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर निभाएंगे. सीरीज की कहानी मिहीर भूटा और राधिका आनंद ने लिखी है. हर एपिसोड करीब 35 से 40 मिनट का होगा. इस वेब सीरीज की शूटिंग गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कश्मीर में हुई है.

No comments:

Post a Comment

Pages