सार्वजनिक बैंक एसबीआई और आईओबी ने होम लोन पर घटाईं ब्याज दर जानिए - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 10, 2019

सार्वजनिक बैंक एसबीआई और आईओबी ने होम लोन पर घटाईं ब्याज दर जानिए

सार्वजनिक बैंक एसबीआई और आईओबी ने होम लोन पर घटाईं ब्याज दर जानिए

public bank sbi and iob know interest rates on home loans
सार्वजनिक बैंक एसबीआई और आईओबी ने लोन की ब्याज दरों में मामूली कटौती की है| इससे होम लोन सस्ता हो गया है| कई अन्य छोटे बैंक इससे पहले अपने कर्ज पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा कर चुके हैं| भारतीय स्टेट बैंक ने लोन की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की मामूली कटौती की है| तो इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी कर्ज की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है| एसबीआई की नई दरें 10 अप्रैल से प्रभावी होंगी नवंबर, 2017 के बाद एसबीआई ने पहली बार ब्याज दर में कटौती की है|
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बैंक ने अपने बयान में कहा कि संशोधित कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर की कटौती की है|
एसबीआई ने संशोधित दर वाले 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर भी ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है| इसके साथ अब 30 लाख रुपये से कम के होम लोन पर नई ब्याज दर 8.60 से 8.90 फीसदी होगी जो अभी तक 8.70 से 9 फीसदी है| भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में अपनी चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को चौथाई फीसदी घटाकर छह फीसदी किया था| एसबीआई तीसरा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है जिसने अपना लोन सस्ता किया है|

No comments:

Post a Comment

Pages