लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों की 18वीं सूची जारी - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 07, 2019

लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों की 18वीं सूची जारी

लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों की 18वीं सूची जारी

18th list of bjp candidates in lok sabha election

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 18वीं सूची जारी कर दी इस सूची में सात राज्यों के 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं| इस बार 24 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती और रांची से पांच बार सांसद रहे राम टहल चौधरी समेत 10 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं| बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा तय की गई सूची में हरियाणा से आठ उत्तर प्रदेश और राजस्थान से चार-चार मध्य प्रदेश और झारखंड से तीन-तीन पश्चिम बंगाल व ओडिशा से एक-एक उम्मीदवारों का नाम शामिल किया गया है| केंद्रीय मंत्री उमा भारती पहले ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं| साल 2014 में उन्होंने झांसी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था इस बार बीजेपी ने उनकी जगह बैद्यनाथ ग्रुप के मालिक अनुराग शर्मा को टिकट दिया है|
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में बांदा लोकसभा सीट से सांसद भैरों प्रसाद मिश्र का भी टिकट काट दिया है उनकी जगह आर.के. पटेल को उम्मीदवार बनाया है| 
आरके सिंह पटेल बीजेपी में आने से पहले बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं| वो मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं| हरियाणा से तीन मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर बजेपी ने 8 नाम घोषित किए हैं उनमें से पांच इस बार फिर टिकट पाने में कामयाब रहे बीजेपी की ताजी सूची के मुताबिक रतन लाल कटारिया को अंबाला रमेश चंद्र कौशिक को सोनीपत केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को गुड़गांव धर्मवीर सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ और कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद को इस फिर से मौका दिया गया है| पार्टी ने इस बार करनाल से अश्विनी कुमार का टिकट काट दिया है और उनकी जगह संजय भाटिया पर भरोसा जताया है| कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से राजकुमार सैनी को टिकट न देकर उनकी जगह नायब सिंह और सिरसा से सुनीता दुग्गल की जगह चरणजीत सिंह रोरी को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है| राजकुमार सैनी ने बीजेपी से बगावत कर अलग पार्टी बना ली थी

No comments:

Post a Comment

Pages