गुगल ने प्ले स्टोर और एप्पल ने भारत मे बंद कर दिया TikTok , जानिये पूरा मामला - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 17, 2019

गुगल ने प्ले स्टोर और एप्पल ने भारत मे बंद कर दिया TikTok , जानिये पूरा मामला

गुगल ने प्ले स्टोर और एप्पल ने भारत मे बंद कर दिया TikTok , जानिये पूरा मामलाGoogle Play Store and Apple closed in India TikTok, know the whole case



गुगल ने प्ले स्टोर से टिकटॉक ऐप को डिलीट कर दिया है, मतलब अब कोई भी गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक ऐप को डाउनलोड नहीं कर पाएगा. टिकटॉक पर बैन लगने से टिकटॉक यूजर्स निराश हैं तो कई लोग सोशल मीडिया पर इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

टिकटॉक के बैन होने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम शेयर हो रहे हैं. @grjain नाम के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद सरकार ने टिकटॉक पर बैन लगाया बता दें कि गूगल ने मद्रास हाईकोर्ट के निर्देशों को पालन करते हुए ये कदम उठाया है. मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र से टिकटॉक पर बैन लगाने को कहा था. कोर्ट ने कहा था कि टिकटॉक एप पॉर्नोग्राफी को बढ़ावा देता है और बच्चों को यौन हिंसक बनाता है|

No comments:

Post a Comment

Pages