दुनिया के सबसे बड़े विमान का सफल परीक्षण, अंतरिक्ष में ले जाएगा सैटेलाइट - Find Any Thing

RECENT

Monday, April 15, 2019

दुनिया के सबसे बड़े विमान का सफल परीक्षण, अंतरिक्ष में ले जाएगा सैटेलाइट

दुनिया के सबसे बड़े विमान का सफल परीक्षण, अंतरिक्ष में ले जाएगा सैटेलाइट

Successful test of the world's largest aircraft, Satellite will take space

 

दुनिया का सबसे बड़ा विमान बनाने का दावा करने वाली स्केल्ड कंपोजिट्स इंजीनियरिंग ने इसका शनिवार को सफल परीक्षण किया. इस विमान को स्ट्रैटोलॉन्च नाम दिया गया है. यह परीक्षण कैलिफोर्निया में किया गया. इस दौरान करीब ढाई घंटे तक इस विमान ने मोजावे रेगिस्तान के ऊपर उड़ान भरी. इस दौरान विमान ने 189 मील प्रति घंटा (लगभग 304.16 किमी. प्रति घंटा) की रफ्तार पकड़ी. वहीं यह करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई तक गया. कंपनी के अनुसार यह अभी विमान का परीक्षण था लेकिन इसकी क्षमताएं इससे भी अधिक हैं. विमान और भी ऊंचाई तक जा सकता है, वहीं इसकी गति भी अभी सीमित रखी गई है. भविष्य में होने वाले परीक्षणों में इसकी पूर्ण क्षमताओं को परखा जाएगा|

क्या है खास


  • दो फुटबॉल मैदान से भी ज्यादा है इसके पंखों का फैलाव. जिनकी चौड़ाई करीब 385 फीट है|
  • इसमें छह बोइंग 747 इंजन लगे हैं. जिसकी मदद से यह तेजी से टेकऑफ करने और अधिक ऊंचाई तक जाने में सक्षम है|
  • यह डुअल बॉडी का एरोप्लेन है, जो आपस में जुड़ी हुई है|
  • फिलहाल इसका इस्तेमाल केवल साइंटिफिक प्रोजेक्टस के लिए किया जाएगा लेकिन कंपनी का यह मानना है आने वाले समय में कमर्शियली भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है|
  • पहली बार इस विमान को मई 2017 में देखा गया था. उस दौरान उसके ग्राउंड टेस्ट किए गए थे, जिस दौरान इसे रनवे पर लगभग उसी स्पीड में दौड़ाया गया जितने में टेकऑफ करना था|

No comments:

Post a Comment

Pages