अमेरिकी ने फिर किया भारत का समर्थन, कहा- स्पेस में खतरे की वजह से किया मिसाइल टेस्ट - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 13, 2019

अमेरिकी ने फिर किया भारत का समर्थन, कहा- स्पेस में खतरे की वजह से किया मिसाइल टेस्ट

अमेरिकी ने फिर किया भारत का समर्थन, कहा- स्पेस में खतरे की वजह से किया मिसाइल टेस्ट

The American again supported India, said the missile test caused by the threat in space


अमेरिकी प्रतिरक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने भारत के एंटी-सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट का एक बार फिर समर्थन किया है. पेंटागन का कहना है कि अंतरिक्ष में खतरे से बचने के लिए भारत ने ऐसा किया|

यूएस स्ट्रैटेजिक कमांड के कमांडर जनरल जॉन ई हाइटेन ने सीनेट आर्म्ड सर्विस कमेटी के सामने कहा, 'सबसे पहला सवाल यह है कि भारत ने ऐसा क्यों किया? इसका उत्तर है कि वह अंतरिक्ष में अपने देश की सुरक्षा चाहता था. इसीलिए भारत को लगा कि उसके पास अंतरिक्ष में सुरक्षा की क्षमता होनी चाहिए.'

बता दें कि इससे पहले भी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के हेडक्वार्टर पेंटागन ने भारत द्वारा एंटी सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट का समर्थन करते हुए कहा था कि इससे अंतरिक्ष में फैले मलबे से किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. पेंटागन ने अपनी राय रखते हुए कहा था कि टेस्ट के कारण वातावरण में जो मलबा फैला है वह कुछ वक्त में जलकर खत्म हो जाएगा.

पेंटागन ने यह बात नासा के प्रशासक जिम ब्राइडेंस्टाइन के उस बयान के बाद कही थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत द्वारा किए गए टेस्ट से फैला मलबा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से टकरा सकता है. ये बहुत ही घातक स्थिति होगी.बता दें कि इस टेस्ट के बाद भारत एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता वाला दुनिया का चौथा देश हो गया है. भारत के अलावा ये क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के पास है|

No comments:

Post a Comment

Pages