ऑटो इंडस्‍ट्री की ग्रोथ पर लगा ब्रेक जानिए क्या कहते हैं आंकड़े - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 09, 2019

ऑटो इंडस्‍ट्री की ग्रोथ पर लगा ब्रेक जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

ऑटो इंडस्‍ट्री की ग्रोथ पर लगा ब्रेक जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

broke the growth of the auto industry, know what statistics say

देश के ऑटो इंडस्‍ट्री की ग्रोथ पर ब्रेक लग गया है| वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक देश में यात्री वाहनों की बिक्री में 2018-19 में मात्र 2.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई| सुस्‍त ग्रोथ की वजह नकदी संकट वाहनों की ऊंची कीमतें और आगामी लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर अनिश्चितता हालांकि आगामी वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री में इजाफे की उम्‍मीद की जा रही है| सियाम के मुताबिक 2019-20 में दोपहिया वाहन बिक्री में 5 से 7 फीसदी कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 10 से 12 फीसदी और तिपहिया वाहनों की बिक्री में 7 से 9 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है| सियाम के अध्यक्ष राजन वडेरा ने बताया|

यदि हम सकारात्मक पक्ष देखें तो हमने बिक्री में वृद्धि को बनाए रखा है भले ही यह ऊंचा इकाई अंक या दहाई अंक में न होकर एक अंक में काफी नीचे रही है|
किसी एक वित्त वर्ष में यह अब तक का सबसे अधिक बिक्री और उत्पादन का आंकड़ा है| क्‍या कहते हैं आंकड़े वित्‍त वर्ष 2018-19 में कारों की घरेलू बाजार में बिक्री 2018-19 में 2.05 प्रतिशत बढ़कर 22,18,549 वाहन रही, जो कि 2017-18 में 21,74,024 वाहन थी| वहीं यूटिलिटी उपयोगिता वाहनों की ब्रिकी 9,41,461 वाहन रही. 2017-18 में यह आंकड़ा 9,22,322 वाहन पर था| इस दौरान, 2.08 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. हालांकि, यात्री वाहनों का निर्यात 2017-18 में 7,48,366 वाहन से 9.64 फीसदी घटकर 2018-19 में 6,76,193 वाहन रह गया|

No comments:

Post a Comment

Pages