क्या अन्य राज्य भी रख सकते हैं अपने अलग झंडे, जम्मू कश्मीर के पास है अलग झंडा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 04, 2019

क्या अन्य राज्य भी रख सकते हैं अपने अलग झंडे, जम्मू कश्मीर के पास है अलग झंडा

क्या अन्य राज्य भी रख सकते हैं अपने अलग झंडे, जम्मू कश्मीर के पास है अलग झंडा

can other states also keep their own separate flag, j & k with different flag)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के आधार परजम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार मिले हैं. इसके आधार पर यह कुछ विशेष चिन्हों को रख सकता है. इसी विशेषाधिकार के आधार पर जम्मू कश्मीर के पास झंडे का चिन्ह भी है. पर क्या है, जम्मू-कश्मीर के झंडे का मतलब. आइए जानते हैं.
कर्नाटक का अलग झंडा 
2017 में कर्नाटक ने अपना अलग झंडा बनाने के लिए मुख्य रूप से तीन तर्क सामने रखे थे- पहला, जब जम्मू और कश्मीर में अलग झंडा हो सकता है तो देश के दूसरे राज्य ऐसा क्यों नहीं कर सकते? दूसरा, देश के संविधान में राज्यों के लिए अलग झंडे की मनाही नहीं है. तीसरा, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में राज्यों के अपने-अपने झंडे हैं.
राज्य सरकार ने अपने झंडे को मान्यता दी थी लेकिन केंद्र से इसे मान्यता नहीं मिल सकी थी, जिससे यह झंडा राज्य का संवैधानिक झंडा नहीं बन सका था.
कानून क्या कहता है
भारतीय संविधान में राज्यों के लिए अलग झंडे की मनाही नहीं है लेकिन राज्यों के झंडे राष्ट्रीय ध्वज के सामने कम ऊंचाई पर फहराए जाएंगे.
देश में जम्मू-कश्मीर ऐसा राज्य है जहां अपना झंडा है. नागालैंड ने संविधान की 371 धारा के तहत अपने राज्य का झंडा हासिल करने की प्रक्रिया शुरू की थी.
क्या अन्य देशों में ऐसा कोई प्रावधान है
और भी देशो के पास अपने अपने झंडे रखने का अधिकार है. अमेरिका और जर्मनी के राज्यों के पास अपने झंडे रखने का अधिकार है.

No comments:

Post a Comment

Pages