कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की क्वालिफिकेशन को लेकर कसा तंज - Find Any Thing

RECENT

Friday, April 12, 2019

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की क्वालिफिकेशन को लेकर कसा तंज

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की क्वालिफिकेशन को लेकर कसा तंज

congress tensions over the qualification of smriti irani
उत्तर प्रदेश की अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई स्मृति ईरानी ने गुरुवार को चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में घोषित किया कि वे ग्रेजुएट नहीं हैं| यह पहली बार है जब उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में साफ लिखा कि उन्होंने तीन साल की डिग्री कोर्स पूरा नहीं किया और कहा है 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थीं| इस तरह स्मृति ईरानी का ये हलफनामा फिर से सुर्खियों में गया है| 
कांग्रेस की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी की क्वालिफिकेशन का मजाक बनाते हुए कहा है एक नया सीरियल आने वाला है| 
क्यों मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी इसकी ओपनिंग लाइन होगी, उसके बाद ओपनिंग लाइन भी मैं बताती हूं क्या होगी| क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं| नए-नए सांचे में ढलते हैं एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है बनते एफिडेविट नए हैं प्रियंका चतुर्वेदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है हलफनामे में उच्चतम शिक्षा के कॉलम में स्मृति ईरानी ने लिखा- दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग पत्राचार से बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट-1.इस कोर्स कोर्स का वर्ष उन्होंने 1994 लिखा है|

No comments:

Post a Comment

Pages