भोपाल में आरएसएस दफ्तर की सुरक्षा हटी तो बीजेपी ही नहीं दिग्विजय सिंह भी हो गए नाखुश - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 03, 2019

भोपाल में आरएसएस दफ्तर की सुरक्षा हटी तो बीजेपी ही नहीं दिग्विजय सिंह भी हो गए नाखुश

भोपाल में आरएसएस दफ्तर की सुरक्षा हटी तो बीजेपी ही नहीं दिग्विजय सिंह भी हो गए नाखुश

digvijay singh is not unhappy with rss's security in bhopal
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के दफ्तर से हटाई गई सुरक्षा को फिर से बहाल कर दिया गया है| बता दें कि आरएसएस दफ्तर से सुरक्षा हटाए जाने पर विवाद पैदा हो गया था| और बीजेपी ने कमलथान सरकार को घेरा था बीजेपी ने तो कांग्रेस सरकार को घेरा ही साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस फैसले पर हैरानी जताते हुए इसे गैरजरूरी बताया था|
इसके बाद कमलनाथ सरकार ने अपने फैसले को पलटते हुए पुरानी सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने का निर्देश जारी कर दिया|
भोपाल में अरेरा कॉलोनी के मकान नंबर 187 के बाहर चौबीसों घंटे स्पेशल आर्म्ड फोर्स के चार जवान पहरा देते थे| भोपाल में आरएसएस दफ्तर समिधा की सुरक्षा सोमवार देर रात यह पहरा हट गया तो सियासी सिपाही मैदान में डट गए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कोई घटना घटित होती है सिमी या किसी आतंकी संगठन द्वारा तो मैं यह मानकर चलता हूं कि इसमें कांग्रेस का हाथ हो सकता है| वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना था | ऐसे सुरक्षा नहीं हटानी चाहिए सरकारें बदलने से कोई सुरक्षा नहीं बदलती लेकिन ये छोटे मन वाला घटिया फैसला है जिसकी मैं निंदा करता हूं|

No comments:

Post a Comment

Pages