मालदीव में राजनीतिक तूफान पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद जीत की ओर बढ़े - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 07, 2019

मालदीव में राजनीतिक तूफान पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद जीत की ओर बढ़े

मालदीव में राजनीतिक तूफान पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद जीत की ओर बढ़े

former president mohamed nasheed wins political storm in maldives
मालदीव के निर्वासित पूर्व नेता मोहम्मद नशीद को देश लौटने के केवल पांच महीने बाद चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहे हैं| चुनाव के प्रारंभिक नतीजों से रविवार को यह जानकारी मिली पूर्व राष्ट्रपति नशीद (51) राष्ट्रीय संसद के शीर्ष पद पर लौटने के लिए तैयार हैं| उनकी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी 87 सदस्यीय सदन में दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है| 
मोहम्मद नशीद के चिर प्रतिद्वंद्वी और निरंकुश पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन को पांच साल के कार्यकाल के बाद सत्ता से बेदखल होने के लिए मजबूर होना पड़ा| 
जिसके बाद शनिवार का चुनाव जनमत का पहला परीक्षण है| यामीन धन शोधन और गबन के आरोपों का सामना कर रहे हैं| पूर्व उपराष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने सितंबर के राष्ट्रपति चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल की थी जिसके बाद नशीद देश लौटे यामीन ने नशीद को चुनाव लड़ने से रोक दिया था| शनिवार को हुए चुनाव के प्रारंभिक नतीजों से पता चला कि एमडीपी 87 में से 50 सीटें जीत रही है जबकि निजी मीडिया की खबरों के अनुसार पार्टी को 68 सीटें मिल रही है|

No comments:

Post a Comment

Pages