आज हॉनर 20आई स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, April 17, 2019

आज हॉनर 20आई स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा

आज हॉनर 20आई स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा

honor 20th smartphone will be launched in china today


हॉनर 20 सीरीज़ के अंतर्गत आज पहले हॉनर 20आई स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा ऑनलाइन रिटेल साइट पर हॉनर 20आई स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी पहले से शुरू हो चुकी है। लिस्टिंग से हॉनर 20आई के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलती है। हॉनर 20आई की कीमत से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है। हॉनर 20आई स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में वाटरड्रॉपडिस्प्ले नॉच और बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं। हॉनर 20आई 2019 को भी आज लॉन्च किया जाना है। आइए अब आपको हॉनर 20आई के स्पेसिफिकेशन और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं इस बात की जानकारी मुहैया कराते हैं। हॉनर अपनी वेबसाइट पर हॉनर 20आई के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी। इवेंट की शुरुआत दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे। 
जैसा कि हमने आपको बताया कि हॉनर 20आई के स्पेसिफिकेशन से पहले ही पर्दा उठ गया है लेकिन आज इवेंट के दौरान फोन की कीमत से भी पर्दा उठ जाएगा।
पतला बॉर्डर है। हाइब्रिड डुअल-सिम वाले हॉनर 20आई एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर। इसकी बैटरी 3,400 एमएएच की होगी जो 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। अब बात Honor 20i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की। एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और इसके साथ जुगलबंदी में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में एआई ब्यूटी नाइट सीन मोड, पोर्टेट मोड, प्रोफेशनल कैमरा, पैनारोमा समेत कई फीचर्स हैं। फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एआई ब्यूटी फीचर से लैस है।

No comments:

Post a Comment

Pages