आईपीएल 2019 मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से दी मात - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 07, 2019

आईपीएल 2019 मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से दी मात

आईपीएल 2019 मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से दी मात

ipl 2019 mumbai indians beat sunrisers hyderabad by 40 runs
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से मात देकर उनका विजयरथ रोक दिया है| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 136 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 137 रनों का टारगेट दिया| जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई| मुंबई इंडियंस की जीत में दो कैरिबियाई खिलाड़ी चमके पहले कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली उसके बाद अल्जारी जोसफ ने 12 रन देकर 6 विकेट झटके पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई एक समय 100-110 के आस पास मुश्किल से जाती दिख रही थी|
जोसफ का यह आईपीएल का पहला मैच था जिसमें उन्होंने 3.4 ओवरों में महज 12 रन और एक मेडन के साथ कुल छह विकेट अपने नाम कर मुंबई को शानदार जीत दिलाई|
साथ ही वह आईपीएल के एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं| उनसे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर के नाम था जिन्होंने चार ओवरों में 14 रन देकर छह विकेट लिए थे| आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद को डेविड वॉर्नर (15) और जॉनी बेयरस्टो (16) ने तेज शुरुआत जरूर दी लेकिन यह दोनों ज्यादा देर तक विकेट पर पैर नहीं जमा सके बेयरस्टो लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद को जोर से मारने के प्रयास में चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 33 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह के हाथों लपके गए| अगले ओवर की पहली गेंद पर इसी स्कोर पर जोसेफ ने वॉर्नर को बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया विजय शंकर (5) ने आते हुए एक चौका जरूर लगाया लेकिन वह 42 के कुल स्कोर पर जोसेफ का दूसरा शिकार बने मनीष पांडे (16) और यूसुफ पठान (0) कुछ खास नहीं कर पाए|
हैदराबाद ने अपने पांच विकेट 62 के कुल स्कोर तक खो दिए थे| यहां से बचे पांच में से चार विकेट और ले जोसेफ ने हैदराबाद का पुलिंदा बांध दिया उनके अलावा राहुल ने दो विकेट लिए जेसन बेहरनडॉर्फ और बुमराह को एक-एक विकेट मिला|हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल.मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अल्जारी जोसेफ और जसप्रीत बुमराह|

No comments:

Post a Comment

Pages