आईपीएल 2019:- मुंबई टीम ने पंजाब टीम को दी मात पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 10 छक्के और 3 चोके - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 11, 2019

आईपीएल 2019:- मुंबई टीम ने पंजाब टीम को दी मात पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 10 छक्के और 3 चोके

आईपीएल 2019:- मुंबई टीम ने पंजाब टीम को दी मात पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 10 छक्के और 3 चोके

ipl 2019: - mumbai team defeated pollard by 10 wickets in 31 balls with 10 sixes and 3 sixes
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 12 के एक रोमांचक मुकाबले में कीरोन पोलार्ड की धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हरा दिया पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (नाबाद 100) और क्रिस गेल (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. मुंबई ने कीरोन पोलार्ड की 31 गेंदों पर 10 छक्के और 3 चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया शुरुआती झटकों के बाद मुंबई का जीत हासिल करने मुश्किल लग रहा था| लेकिन पोलार्ड ने एक छोर अकेले संभालते हुए तेजी से रन बटोरे और अपनी टीम को जीत दिलाई| इस मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले उनके स्थान पर पोलार्ड ने कप्तानी की मुंबई को रोहित की कमी खली विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उसे जरूरत थी|
आईपीएल पदार्पण कर रहे सिद्धेश लाड (15) 28 के कुल स्कोर पर आउट हो गए दूसरे सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (21) और क्विंटन डी कॉक (24) भी 62 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट आए थे|
इस बीच पोलार्ड मैदान पर आ चुके थे| उन्हें दूसरे छोर पर साथ की जरूरत थी ईशान किशन (7) ने अपने कप्तान को निराश किया ईशान का विकेट 94 के कुल स्कोर पर गिरा वह रन आउट हुए यहां पंजाब के लिए थोड़ी परेशानी की बात थी क्योंकि इन फॉर्म बल्लेबाज हार्दिक पांड्या विकेट पर आ चुके थे| मुंबई को यहां से जीत के लिए 48 गेंदों पर 104 रनों की दरकार थी इन दोनों खासकर पोलार्ड ने कुछ बड़ शॉट लगाकर रनों और गेंदों को अंतर को कुछ कम किया मुंबई को 30 गेंदों पर अब 63 रनों की जरूरत लेकिन यहां मेजबान टीम को झटका लगा हार्दिक (19) एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मोहम्मद शमी की गेंद पर डेविड मिलर द्वारा लपके गए उनके भाई क्रुणाल पांड्या (1) भी 140 के कुल स्कोर पर शमी का ही शिकार बने लेकिन मुंबई के लिए अच्छी बात यह थी कि पोलार्ड अभी भी मैदान पर थे उन्होंने अपने तूफानी खेल से रनों के पहाड़ को बोना साबित कर मुंबई को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया|

No comments:

Post a Comment

Pages