बीजेपी के लिए मुरादाबाद लोकसभा सीट को बचाना है मुश्किल जानिए क्यों - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 16, 2019

बीजेपी के लिए मुरादाबाद लोकसभा सीट को बचाना है मुश्किल जानिए क्यों

बीजेपी के लिए मुरादाबाद लोकसभा सीट को बचाना है मुश्किल जानिए क्यों

it is difficult to save moradabad lok sabha seat for bjp

बीजेपी के लिए मुरादाबाद लोकसभा सीट को बचाए रखना इस बार मुश्किल होने जा रहा है जहां 23 अप्रैल को होने वाले चुनावों से पहले मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण की वजह से पार्टी की सीधी टक्कर कांग्रेस के साथ है| भगवा पार्टी के उम्मीदवार तथा ठाकुर समुदाय से आने वाले कुंवर सर्वेश कुमार ने यह बात कही उन्हें कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ उतारा गया है, जिन्होंने अपनी आवेगपूर्ण कविताओं एवं आक्रामक भाषणों के जरिए अक्सर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाए हैं| प्रचार तेज होने के साथ ही सपा-बसपा रालोद गठबंधन के एस टी हसन भी मुस्लिम वोटों को जीतने की कोशिश में है| 
इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 19.41 लाख मतदाताओं में से 47 प्रतिशत मुस्लिम हैं हालांकि समुदाय के सदस्यों ने अब तक खुलासा नहीं किया है कि वह इस बार किसको समर्थन देंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मुस्लिम मतदाता अक्सर प्रचार के आखिरी तीन दिनों में अपने वोट का फैसला लेते हैं भले ही कुमार जो कि एक राजनीतिक दिग्गज हैं वह इलाके में प्रख्यात हैं लेकिन वह फिर से चुने जानेको लेकर निश्चित नहीं हैं कुमार ने बताया है कि लोकसभा चुनाव मुश्किल होने जा रहा है| उन्होंने कहा मुस्लिम मतों का बंटवारा नहीं हुआ है चुनाव कांग्रेस बनाम भाजपा हो गया है| 1952 के बाद से हुए 17 चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवारों ने 11 बार यह सीट जीती है और भाजपा के अलावा सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के टिकट पर चुनाव लड़ा है|

No comments:

Post a Comment

Pages