टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर अब भारतीय बाजार में उतारेगी कई बिजली चालित वाहन - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 02, 2019

टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर अब भारतीय बाजार में उतारेगी कई बिजली चालित वाहन

टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर अब भारतीय बाजार में उतारेगी कई बिजली चालित वाहन .

(jaguar land rover, a tata motors company, will now launch several electric vehicles in the indian market)
टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की भारतीय बाजार में हाइब्रिड और बैटरी चालित सहित कई बिजली से चलने वाले वाहन उतारने की सोच रही है| इसकी शुरुआत इसी साल होगी। कंपनी ने बयान में कहा कि 2019 के अंत तक जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया अपने लैंड रोवर ब्रांड के तहत पहला हाइब्रिड वाहन उतारेगी।
2020 की दूसरी छमाही में कंपनी की योजना बैटरी से चलने वाली पहली जगुआर आई-पेस उतारने की है। 

कंपनी की योजना अगले कुछ साल के दौरान भारत में कई उत्पाद उतारने की है जो जेएलआर की वैश्विक प्रतिबद्धता के अनुरूप होगा। 
जेएलआर का लक्ष्य 2020 तक अपने समूचे मॉडलों के साथ बिजली का विकल्प जोड़ने की है।
सूरी ने कहा कि कंपनी सरकार द्वारा फेम दो शुरू किए जाने को लेकर उत्साहित है और वह देश में चार्जिंग ढांचे के विस्तार पर ध्यान दे रही है|

No comments:

Post a Comment

Pages