मोदी बोले कई पार्टियां पैसे से बनीं है, लेकिन भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, April 06, 2019

मोदी बोले कई पार्टियां पैसे से बनीं है, लेकिन भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी

मोदी बोले कई पार्टियां पैसे से बनीं है, लेकिन भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी.

(modi said many parties have been made from money, but the bjp party was made by party workers' sacrifice)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के सुंदरगढ़ में सभा की। भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि कई पार्टियां पैसे से बनी हैं लेकिन भाजपा का गठन कार्यकर्ताओं के पसीने से हुआ है।मोदी छत्तीसगढ़ के बालोद और महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी रैलियों को संबोधित करेंगे।

भाजपा न धनबल-बाहुबल से नहीं बनी:-
मोदी ने कहा- 48 साल पहले आज ही के दिन भाजपा का गठन हुआ था। भाजपा न तो धनबल, न बाहुबल से और न ही बाहर से ली गई किसी विचारधारा से बनी है। भाजपा परिवार और पैसे पर आधारित नहीं है। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी है। अटलजी कहा करते थ, भाजपा कार्यकर्ता का एक पैर जेल और दूसरा रेल में रहना चाहिए। यानी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कार्यकर्ता यात्राएं करें और विकास के मुद्दों को लेकर जेल में जाने से भी न डरें। केरल और बंगाल में आए दिन हमारे कार्यकार्ताओं को मौत के घाट उतारा जाता है। मोदी छत्तीसगढ़ में अपनी रैली से चार लोकसभा क्षेत्र कांकेर, राजनांदगांव, दुर्ग और महासमुंद के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। इस सभा से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी से 20 सवालों के जवाब मांगे।

No comments:

Post a Comment

Pages