मोदी बोले निर्णायक सरकार बनाने के लिए करें अपने मताधिकार का प्रयोग - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 23, 2019

मोदी बोले निर्णायक सरकार बनाने के लिए करें अपने मताधिकार का प्रयोग

मोदी बोले निर्णायक सरकार बनाने के लिए करें अपने मताधिकार का प्रयोग

(modi uses his franchise to make a decisive government)



तीसरे चरण में आज मतदान हो रहा हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में अपना वोट डाला. मतदान के बाद पीएम मोदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आतंकवादियों का हथियार 'आईईडी' है, जबकि लोकतंत्र की ताकत तो 'वोटर आईडी' है|
वोट डालने के पहले मां का आशीर्वाद लेने पहंचे पीएम मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से कहा, 'मैं पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह बाहर आएं और एक निर्णायक सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें|
कुंभ स्नान से वोटिंग की तुलना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यह कुंभ में डुबकी लगाने जैसा है. यह पवित्रता का एहसास दिलाता है. भारतीय मतदाताओं को समझना चाहिए कि वे किसे वोट दें, और किसे नहीं. मेरी मतदाताओं से अपील है की अपना वोट सोच समझ क्र डाले. पीएम मोदी लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने के लिए बाहर आएं. इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करके मतदाताओं से अपील की थी कि वे वोट करें|

No comments:

Post a Comment

Pages