श्रीलंका में बम धमाकों से 300 से ज्यादा लोग घायल और 99 लोगों की मौत - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 21, 2019

श्रीलंका में बम धमाकों से 300 से ज्यादा लोग घायल और 99 लोगों की मौत

श्रीलंका में बम धमाकों से 300 से ज्यादा लोग घायल और 99 लोगों की मौत

more than 300 people injured and 99 killed in bomb blasts in sri lanka

श्रीलंका में आज ईस्टर पर्व के दौरान राजधानी कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में जोर-दार बम धमाकों की घटना सामने आई है अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है| चर्चों में यह धमाके तब हुए जब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे| रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में कुल 6 धमाके हुए जिनमें से 3 चर्च में जबकि अन्य 3 होटल में हुए इन सिलसिलेवार धमाकों में 300 से ज्यादा लोगों के घायल और 99 लोगों की मौत की खबर है|
इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वह कोलंबों में हुए बम धमाकों के बाद भारतीय उच्चायुक्त से लगातार संपर्क में हैं और इस परिस्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं|
सुषमा स्वराज ने श्रीलंका बम धमाकों के बाद भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं| किसी भी तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं- +94777902082 +94772234176 पुलिस प्रवक्ता रूवान गुनसेकेरा ने कहा कि ये विस्फोट रविवार सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 8.45 बजे हुआ| पुलिस को शांगरी-ला होटल तथा किंग्सबरी होटल में भी धमाके की खबर मिली है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच जारी है|

No comments:

Post a Comment

Pages