मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल सीजन का 15वां मैच जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 04, 2019

मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल सीजन का 15वां मैच जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की


मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल सीजन का 15वां मैच जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की

mumbai indians win historic achievement by winning the 15th match of ipl season against chennai
मुंबई इंडियंस की टीम ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल मैच जीतकर इतिहास रच दिया है| मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने 100 मैच जीते है| चेन्नई के खिलाफ मौजूदा आईपीएल सीजन का 15वां मैच जीतकर मुंबई ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है मुंबई इंडियंस ने 2008 से लेकर आईपीएल में अब तक 175 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 100 मैचों में जीत मिली है| हालांकि इन 100 मैचों में से एक जीत मुंबई को सुपर ओवर में मिली इसके अलावा 75 मैचों में मुंबई इंडियंस को हार भी मिली है|
#. आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत
1. मुंबई इंडियंस- 175 मैच, 100 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 75 हार
2. चेन्नई सुपर किंग्स- 152 मैच, 93 जीत, 58 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 1 बेनतीजा
3. कोलकाता नाइट राइडर्स- 167 मैच, 88 जीत, 79 हार (3 मैच सुपर ओवर में हारे)
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 171 मैच, 79 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 89 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 3 बेनतीजा
5. किंग्स इलेवन पंजाब- 166 मैच, 79 जीत (2 मैच सुपर ओवर में जीते), 87 हार
6. राजस्थान रॉयल्स - 137 मैच, 71 जीत (2 मैच सुपर ओवर में जीते), 65 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 1 बेनतीजा
7. दिल्ली कैपिटल्स- 165 मैच, 69 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 94 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 2 बेनतीजा
8. सनराइजर्स हैदराबाद- 96 मैच, 54 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 42 हारबता दें कि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले सीजन से लगातार छह मैचों से चल रहा विजय रथ भी रोक दिया है| सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल से मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से करारी शिकस्त देकर मौजूदा चैंपियन के 
आईपीएल में पिछले साल से चले आ रहे छह मैचों के विजय अभियान पर ब्रेक लगा दी मुकाबले में चेन्नई के सामने 171 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम लड़खड़ाने से वह आखिर तक नहीं उबर पाया| 
और केदार जाधव 54 गेंदों पर 58 रन के प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच पाया| हार्दिक ने 20 रन देकर तीन लसिथ मलिंगा ने 34 रन देकर तीन और जेसन बेहरेनडोर्फ ने 22 रन देकर दो विकेट लिए इससे पहले मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन अंतिम पांच ओवर में 77 रन जुटाने से वह पांच विकेट पर 170 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंच गया सूर्यकुमार 43 गेंदों पर 59 रन और क्रुणाल पंड्या 32 गेंदों पर 42 रन ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर स्थिति संभाली हार्दिक आठ गेंदों पर नाबाद 25 और कीरोन पोलार्ड सात गेंदों पर नाबाद 17 ने आखिरी 12 गेंदों पर 42 रन की अटूट भागीदारी की चेन्नई ने इस सत्र में अपने पहले तीनों मैच जीते थे और उसकी यह पहली हार है| मुंबई की चार मैचों में यह दूसरी जीत है|

No comments:

Post a Comment

Pages