पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान की गरीबी दूर करने के लिए किया प्लान जानिए - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, April 09, 2019

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान की गरीबी दूर करने के लिए किया प्लान जानिए

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान की गरीबी दूर करने के लिए किया प्लान जानिए

pakistan's prime minister, imran khan, find out plans to remove pakistan's poverty
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नया पाकिस्तान बनाने और अपने देश से गरीबी को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर एक प्लान पेश किया है जिसे काफी महत्वाकांक्षी और साहसिक बताया जा रहा है|एहसास नाम के इस प्लान के द्वारा पाकिस्तान में असमानता कम करने गरीबी खत्म करने जनकल्याण के लिए निवेश करने और विकास में पिछड़ गए जिलों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है| इसके तहत 4 क्षेत्रों में 115 नीतिगत कदम उठाए जाएंगे| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी 15 पेज के पॉलिसी स्टेटमेंट में इस योजना का खाका पेश किया गया है| 
खुद पीएम इमरान खान ने इसकी जानकारी दी है एहसास योजना वैसे तो 27 मार्च को ही लॉन्च हो गई थी| क्योंकि यह एक तरह का भ्रष्टाचार है|
जिसमें सामाजिक रूप से बेहतरीन हैसियत रखने वाले कुछ लोगों के फायदे के लिए जनसंसाधनों का इस्तेमाल होता है| उन्होंने बताया कि फोकस के अन्य क्षेत्रों में जनसंख्या के वंचित वर्ग के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने रोजगार एवं जीविका और मानव पूंजी विकास शामिल हैं| इमरान ने ट्वीट कर कहा एहसास गरीबों के लिए पाकिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा साहसिक कार्यक्रम है| सरकार सभी पक्षों जनता निजी क्षेत्र सिविल सोसाइटी पाकिस्तान के गरीबी उन्मूलन समन्वय परिषद द्वारा गहन परामर्श से यह कार्यक्रम तैयार किया गया है| इसके तहत स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा में आड़े आ रहे वित्तीय बाधाओं को दूर करने गरीबी उन्मूलन के लिए पूंजी निर्माण आर्थिक तरक्की और सतत विकास में केंद्र की भूमिका पर जोर दिया जाएगा|

No comments:

Post a Comment

Pages