राधा मोहन दास अग्रवाल ने भारत के महान शहीद हेमंत करकरे पर किया ट्वीट जानिए - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 21, 2019

राधा मोहन दास अग्रवाल ने भारत के महान शहीद हेमंत करकरे पर किया ट्वीट जानिए

राधा मोहन दास अग्रवाल ने भारत के महान शहीद हेमंत करकरे पर किया ट्वीट जानिए

radha mohan das agarwal has visited india's great martyr hemant karkare
गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने मालेगांव बम धमाकों की आरोपी और भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए गए विवादित बयान को राजद्रोह करार दिया है| राधा मोहन दास अग्रवाल ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि हेमंत करकरे आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए और उनकी शहादत का अपमान करना न सिर्फ शर्मनाक बल्कि राजद्रोह भी है| इस बारे में शनिवार को पूछे जाने पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा हां मैंने यह ट्वीट किया है और मैं अपने बयान पर कायम हूं हेमंत करकरे भारत के महान शहीद और बेहतरीन पुलिस अधिकारी थे| भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने ही उम्मीदवार बनाया है| उन्होंने कहा कि पार्टी पहले ही प्रज्ञा के बयान से खुद को अलग कर चुकी है| प्रज्ञा का बयान पार्टी का बयान नहीं है इसी वजह से उन्होंने माफी भी मांगी है|
बता दें कि मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में जमानत पर बाहर चल रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लगातार खबरों में बनी हुई हैं|
कुछ दिन पहले प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया था कि मुंबई के आतंकवाद निरोधक दस्ते के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे ने उन्हें मालेगांव विस्फोट मामले में गलत तरह से फंसाया था और वह अपने कर्मों की वजह से मारे गए हेमंत करकरे मुंबई आतंकी हमलों के दौरान शहीद हुए थे साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने हेमंत करकरे को राष्ट्रदोही भी बताया था| साध्वी ने कहा था कि करकरे की मौत 26/11 मुम्बई हमले में इसलिए हुई थी क्योंकि प्रताड़ना से तंग आकर साध्वी ने उन्हें शाप दिया था| गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर की इस टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही नराजगी जता चुके हैं| उन्होंने कहा था कि दिवंगत करकरे एक बहादुर और सही पुलिस अधिकारी थे और उन्हें शहीद का दर्जा दिया गया है| साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी उनका निजी मत है और हम इसका समर्थन नहीं करते हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages