देश के सबसे बड़े विमान ने भरी अपनी पहली उड़ान, स्पेस में लॉन्च होगा रॉकेट - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 14, 2019

देश के सबसे बड़े विमान ने भरी अपनी पहली उड़ान, स्पेस में लॉन्च होगा रॉकेट

देश के सबसे बड़े विमान ने भरी अपनी पहली उड़ान, स्पेस में लॉन्च होगा रॉकेट.

(the country's largest aircraft will launch its first flight, space, rocket)
सबसे बड़े विमान ने अपनी पहली टेस्ट उड़ान पूरी कर ली है. इसमें दो सिरे हैं और बोइंग 747 के छह इंजन लगाए गए हैं. इस विमान के 385 फ़ुट लंबे पंख किसी अमरीकी फ़ुटबॉल मैदान जितने बड़े हैं. इस विशाल विमान ने शनिवार को मोयावे रेगिस्तान के ऊपर अपनी पहली उड़ान भरी.
यह विमान अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने के लिए खास तौर से तैयार किया गया है. रॉकेट सैटेलाइट को स्पेस की कक्षा में स्थापित करेगा. मौजूदा समय में टेकऑफ रॉकेट की मदद से उपग्रहों को कक्षा में भेजा जाता है. इसके मुकाबले उपग्रहों को कक्षा तक पहुंचाने में यह विकल्प ज्यादा अच्छा रहेगा. स्ट्रेटोलॉन्च नामक कंपनी ने इसे बनाया है. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर निर्माता कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ़्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन ने 2011 में बनाई थी. कंपनी ने ट्वीट कर बताया, 'आज स्ट्रैटोलांच विमान ने मोजेव रेगिस्तान पर 2.5 घंटे के लिए उड़ान भरी, जो 189 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर पहुंच गया.

No comments:

Post a Comment

Pages