श्रीलंका में धमाके से मरने वालो की संख्‍या हुई 187 - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 21, 2019

श्रीलंका में धमाके से मरने वालो की संख्‍या हुई 187

श्रीलंका में धमाके से मरने वालो की संख्‍या हुई 187.

(the number of people killed in sri lanka was 187)
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर की सुबह तीन चर्च और तीन होटलाें को निशाना बनाते हुए 6 बम धमाके कि‍ए गए. इनमें 185 लोगों की मौत हुई, जबक‍ि 300 से ज्‍यादा लोग घायल हुए.
इसके बाद काेलंंबो में दोपहर को हुए सातवें धमाके में 2 लोग मारे गए हैं. नेशनल अस्‍पताल में 46 लोगाें की मौत हो चुकी है, जबक‍ि 259 घायल हुए हैं. वहीं, कलुबोवि‍ला अस्‍पताल में 17 घायल भर्ती हैं. नेगोम्‍‍‍‍बाे अस्‍पताल में 74 लोगाें की मौत हो चुकी है, जबक‍ि 113 घायलाें का इलाज चल रहा है. यह बम धमाका बेहद भीषण था, जिसमें हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही है.

स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक धमाकों में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 187 हो गई है.
श्रीलंका के PM रानिल विक्रमसिंघे ने मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीलंका में मारे गए नि‍र्दोष लोगों के प्रत‍ि संवेदनाएंं जताते हुए कहा क‍ि भारत दुख की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा हुआ है.

No comments:

Post a Comment

Pages