भारत में बंद हुआ TikTok ऐप, इन ऐप्स का यूज़ कर बना सकते है मजेदार वीडियो - Find Any Thing

RECENT

Thursday, April 18, 2019

भारत में बंद हुआ TikTok ऐप, इन ऐप्स का यूज़ कर बना सकते है मजेदार वीडियो

भारत में बंद हुआ TikTok ऐप, इन ऐप्स का यूज़ कर बना सकते है मजेदार वीडियो.

(tiktok app closed in india, these apps can make fun videos)
गूगल और एप्पल ऐप स्टोर से शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok को रिमूव कर दिया गया है. अब इस ऐप को वो ही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके फोन में यह ऐप पहले से मौजूद है. हालांकि यह ऐप वे कब तक इस्तेमाल करेंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है
Vigo Video यह भी TikTok की तरह एक शॉर्ट वीडियो ऐप है. इसमें आप अलग-अलग फिल्टर्स का इस्तेमाल कर मजेदार वीडियोज क्रिएट कर सकते हैं. यह ऐप Bytemod नाम की कंपनी का है और इसके करीब 100 मिलियन इंस्टॉल है. ऐप का साइज 67MB है और इसे प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
LIKE Video इस ऐप को चीन की बीगो टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी ने पेश किया है. ऐप में आपको यूनिक म्यूजिक मैजिक फिल्टर, एक्टिंग और लिपसिंक, फेस स्टीकर्स जैसे कमाल के फीचर मिलेंगे.togetU  इस ऐप को एक togetU मीडियाटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने लॉन्च किया है. इसमें आप अपने वीडियो को अपलोड करन के साथ एडिट भी कर सकते हैं. एंड्रॉयड और एप्पल यूजर इसका फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages