लोकसभा चुनाव मे फिरोजाबाद से चाचा और भतीजा आमने-सामने होगा दिलचस्प मुकाबला - Find Any Thing

RECENT

Sunday, April 14, 2019

लोकसभा चुनाव मे फिरोजाबाद से चाचा और भतीजा आमने-सामने होगा दिलचस्प मुकाबला

लोकसभा चुनाव मे फिरोजाबाद से चाचा और भतीजा आमने-सामने होगा दिलचस्प मुकाबला

uncle and nephew will face face to face with interesting contest from ferozabad in lok sabha elections
लोकसभा चुनाव फिरोजाबा दमे चाचा और भतीजा आमने-सामने हैं बीजेपी भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है| वर्ष 2014 के मोदी लहर में भी यह सीट सपा के महासचिव रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव को मिल गई थी| लेकिन इस बार परिस्थितियां थोड़ी बदली हुई हैं| यहां से सैफाई परिवार के दो दिग्गज आमने-सामने हैं| समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव अपने भतीजे और निवर्तमान सांसद अक्षय यादव से ताल ठोकने को तैयार हैं| सैफई परिवार में इन दो दिग्गजों की भिड़ंत का भाजपा ने भी पूरा लाभ उठाने का प्रयास किया है और अपने पुराने कार्यकर्ता डॉ़ चंद्रसेन जादौन को उम्मीदवार बनाकर लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है| 
साथ ही कुछ और भी बैकवर्ड वोट में सेंधमारी कर सकते हैं अगर शिवपाल ने थोड़ी भी मजबूती से लड़ाई लड़ी और बसपा का वोट सपा के पक्ष में तब्दील नहीं हुआ तो भाजपा को फायदा हो सकता है|
सांसद अक्षय यादव ने शहर में जेडा झाल परियोजना शुरू करवाकर पानी की समस्या कुछ हद तक दूर की है मेडिकल कॉलेज भी बनवाया है आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से फिरोजाबाद जुड़ा है| कांच उद्योग के चलते यहां ट्रांसपोर्ट महत्वपूर्ण है| इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं फिरोजाबाद टूंडला शिकोहाबाद और जसराना में भाजपा के विधायक हैं| सिरसागंज में सपा के विधायक हैं टूंडला के रामसेवक का कहना है कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या पानी की है| जसवंत नगर के रामप्यारे की मानें तो यहां पर सरकारी अस्पताल तो बना खड़ा है लेकिन डॉक्टर आते ही नहीं हैं| फिरोजाबाद के अंसार की मानें तो नोटबंदी के बाद कांच उद्योग के करीब 1.35 लाख कामगरों का रोजगार छिन गया था|

No comments:

Post a Comment

Pages