पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के खिलाफ ईडी ने की कार्रवाई, 255 करोड़ रुपये का कीमती सामान जब्त किया - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 25, 2018

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के खिलाफ ईडी ने की कार्रवाई, 255 करोड़ रुपये का कीमती सामान जब्त किया

पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने अर्थशोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) के तहत कारोबारी के हांगकांग स्थित 255 करोड़ रुपये के कीमती सामान को जब्त कर लिया है। 


पीएनबी घोटाले में अब तक ईडी 4744 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर चुकी है| 1 अक्तूबर को ईडी ने नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थी। यह सभी संपत्तियां भारत तथा चार अन्य देशों में स्थित थीं। एजेंसी ने कहा था कि जब्त की गई संपत्तियां, आभूषण, फ्लैट और बैंक बैलेंस आदि भारत, ब्रिटेन और न्यूयॉर्क समेत अन्य जगहों में स्थित हैं। बता दें कि ऐसे बेहद कम मामले हैं जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के सिलसिले में विदेश में संपत्तियां जब्त की हों।
पीएनबी घोटाले के दूसरे मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी की 17 अक्तूबर को ईडी ने 218 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए कोर्ट में पेश न होने के बाद की थी। अदालत ने घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। ईडी ने इसी मामले में एक अन्य आरोपी आदित्य नानावती के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है।




No comments:

Post a Comment

Pages