20 पॉलिटेक्निक कॉलेज बंद होने की कगार पर सरकार छात्रों को दूसरे संस्थानों में शिफ्ट करेगी| सरकार अब इन संस्थानों के छात्रों को दूसरे संस्थानों में शिफ्ट करेगी। इसके लिए पहले ही 250 संविदा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है|
प्रदेश में 70 राजकीय पॉलिटेक्निक हैं। इनमें हर साल प्रवेश परीक्षा और उसके बाद काउंसलिंग से दाखिले किए जाते हैं। इस बार जिन संस्थानों में दाखिले किए गए हैं उनमें से 20 संस्थान ऐसे हैं कि जिनमें संबंधित विषय के शिक्षक ही उपलब्ध नहीं हैं। लिहाजा, अब इन संस्थानों के छात्रों को आसपास के संस्थानों में शिफ्ट किया जा रहा है।
प्राविधिक शिक्षा निदेशक डॉ. अहमद इकबाल ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा को प्रस्ताव भेज दिया है। अब शासन स्तर से इस पर मुहर लगनी बाकी है। शिफ्ट होने वालों में न केवल प्रथम वर्ष बल्कि द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र भी शामिल हैं।
प्राविधिक शिक्षा निदेशक डॉ. अहमद इकबाल ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा को प्रस्ताव भेज दिया है। अब शासन स्तर से इस पर मुहर लगनी बाकी है। शिफ्ट होने वालों में न केवल प्रथम वर्ष बल्कि द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र भी शामिल हैं।

No comments:
Post a Comment