एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम की जोरदार वापसी चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से रौंदा - Find Any Thing

RECENT

Sunday, October 21, 2018

एक गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम की जोरदार वापसी चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से रौंदा

भारतीय हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया।  इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाक को 4-0 से और एशियाई खेलों में 2-1 से मात दी थी
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। पहले मुकाबले में भारत ने ओमान को 11-0 से पराजित किया था
पाकिस्तान ने मोहम्मद इरफान जूनियर के शुरुआती मिनट में किए गोल से 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन मनप्रीत (24वें मिनट) ने दूसरे क्वार्टर में भारत को बराबरी दिला दी
तीसरे क्वार्टर में मनदीप सिंह (33 वां मिनट) और दिलप्रीत (42वां मिनट) के गोलों की बदौलत भारत ने शानदार अंदाज में जीत हासिल कर ली


भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मनप्रीत ने कहा कि शुरुआती क्वार्टर में पाकिस्तान की टीम काफी अच्छा खेली थी
उसने लगातार हमले बोले लेकिन हमने पलटवार कर बराबरी कर ली और उसके बाद सही लय हासिल करते हुए मैच जीत लिया। उन्होंने कहा कि अगले मुकाबले में जापान की टीम काफी मजबूत है। हमें अपने रक्षण पर ध्यान देना होगा
आज होगा जापान से मुकाबला 
भारतीय टीम का रविवार को जापान से मुकाबला होगा जिसने शनिवार को दक्षिण कोरिया को 2-0 से पराजित किया। पहले मुकाबले में मलयेशिया से पराजित होने वाली जापान की टीम की ओर से पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ शोटा यामादा (18) और मातसुमोतो (51) ने गोल किए
श्रीजेश के दो सौ अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे : भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी में अपने दो सौ मैच पूरे कर लिए। केरल के बेहतरीन खिलाड़ी ने अपना पहला मैच 2006 में श्रीलंका में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में खेला था
दो साल बाद वह जूनियर एशिया कप में श्रेष्ठ गोलकीपर घोषित किए गए थे जहां भारत ने गोल्ड मेडल जीता था। वह 2011 से भारतीय टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं

No comments:

Post a Comment

Pages