भाजपा ने छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना चुनाव के लिए अपने कई उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने जहां छत्तीसगढ़ के लिए अपने 77 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है
तो वहीं तेलंगाना के लिए 38 उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं मिजोरम के लिए भाजपा ने अपने 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को भी टिकट दिया गया है
राज्य में पहले चरण की 18 विधानसभा सीटों के 23 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और नाम वापसी की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है
इस चरण में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले कांग्रेस ने भी 12 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए थे जो नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की है
बीजेपी ने तेलंगाना की मुशीराबाद सीट से प्रदेश अध्यक्ष के लक्ष्मण को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं हमेशा विवादों में रहने वाले वर्तमान विधायक टी राजा सिंह को गौशमहल सीट से टिकट दिया है। बीजेपी ने अपनी तेलंगाना की लिस्ट में महिलाओं को तहरीर देते हुए 3 महिलाओं को मैदान में उतारा है
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा और अरुण जेटली मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment