उत्तरी कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कुलगाम के लारो इलाके में एक घर के अंदर कई आतंकियों की छिपे होने की खबर है
सुरक्षाबलों ने इस घर को घेर कर लिया है और खुद को घिरा समझकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है और जब दो फरार होने में कामयाब रहे हैं
फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है और सेना ने पूरा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है
बता दें कि दो दिन पहले ही गुरुवार को बोनियार में घुसपैठ को नाकाम करते हुए सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे क्रालयार इलाके में रेलवे स्टेशन के करीब सुरक्षाबलों के नाका लगाया था
यहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी (जेके-01एल 5792) को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन इसमें सवार आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया। इनकी शिनाख्त पाकिस्तान के फैजान
और वहाब (कोड नेम) के रूप में हुई। इस घटना में एक पुलिस जवान भी घायल हुआ था
मुठभेड़ स्थल पर सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स, 53 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी का नाका रहता है। आतंकियों के बारे जाने के बाद आतंकी संगठन जैश ने दावा किया कि अब्दुल वहाब और फैजान भाई उनके साथी थे। वहाब संगठन का जिला कमांडर था

No comments:
Post a Comment