प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा आवेदन शुरू, 68 हजार अन्य शहरवासी भी आवेदन कर सकते हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में बनने वाले 21840 फ्लैटों के लिए दोबारा आवेदन शुरू हो गए हैं।
आवेदन फॉर्म एचडीएफसी बैंक से मिलेंगे और 17 नवंबर तक जमा होंगे। ये आवास शहर में अलग-अलग जगहों पर बनने हैं। 68 हजार लाभार्थियों के चयन के बाद भी प्रधानमंत्री आवास के लिए महज 10281 आवेदन ही आए थे। इसके पीछे चर्चा यह रही कि शुरू में लोगों को लगा कि पीएम आवास निशुल्क मिलेंगे।केंद्र और राज्य सरकार की सब्सिडी के बाद 30 वर्गइसकी वजह से आवेदन कम आए। इससे केडीए अधिकारी भी चिंतित थे। इसके बाद से ही दोबारा आवेदन शुरू होने की उम्मीद थी। केडीए वीसी किंजल सिंह ने बताया कि जो लोग आवेदन कर चुके हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
केडीए वीसी ने बताया कि इस बार 160 रुपये के फॉर्म के साथ डूडा (डिस्ट्रिक्ट रूरल डेवलपमेंट एजेंसी) का पात्रता फार्म भी मिलेगा। इसे भी भरकर आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा। इसके पहले पात्रता फॉर्म के लिए डूडा के कार्यालय से फार्म लेकर केडीए में जमा करना होता था। बैंक वाले खुद ही फॉर्म केडीए पहुंचा देंगे।

No comments:
Post a Comment