RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफा के बाद कौन हो सकता अगला गवर्नर - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 31, 2018

RBI गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफा के बाद कौन हो सकता अगला गवर्नर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सरकार के बीच टेंशन गहरा गई है. सीएनबीसी टीवी-18 को सूत्रों से मिली, इस तनातनी के बीच आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं


वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान के बाद आरबीआई और सरकार के बीच दरार बढ़ गई है. इसे देखते हुए आरबीआई गवर्नर इस्तीफा दे सकते हैं.
रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल को मोदी सरकार ने ही नियुक्त किया था. उनसे पहले रघुराम राजन गवर्नर थे, लेकिन उनकी इच्छा होने के बावजूद उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया, इसलिए सब ये जानना चाहते हैं कि ऐसा क्या हो गया कि अति विनम्र उर्जित पटेल के तेवर बदल गए.
सरकार और RBI के बीच कैसे शुरू हुई टेंशन?
डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने शुक्रवार को कहा कि रिजर्व बैंक के कामकाज में दखल देने और ऑटोनॉमी में छेड़छाड़ की कोशिश के नतीजे बहुत नुकसानदेह होंगे. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक कार्यक्रम में रिजर्व बैंक की जमकर आलोचना की थी.
वित्त मंत्री जेटली ने कहा था कि जब 2008 से 2014 के बीच बैंक मनमाने ढंग से कर्ज़ दे रहे थे तो रिज़र्व बैंक इसकी अनदेखी करता रहा. इसके ठीक पहले आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने शुक्रवार को एक भाषण में कहा था

No comments:

Post a Comment

Pages