अफगानिस्तान में 20 लोगों के साथ मिलिट्री हेलीकॉप्टर क्रैश, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 31, 2018

अफगानिस्तान में 20 लोगों के साथ मिलिट्री हेलीकॉप्टर क्रैश, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेदारी

अफगानिस्तान के फराह प्रांत में एक बड़ा हदसा हुआ है, जहां मिलिट्री का एक हेलीकॉप्टपर क्रैश हो गया। फराह प्रांत के अनार जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, जिसमें 20 लोग सवार थे। 207 जफर मिलिट्री कॉर्प्स स्पोक्सपर्सन नजीबुल्लाह नजीबी ने कहा कि दो हेलीकॉप्टर एक साथ रवाना हुए थे, जिसमें से एक क्रैश हो गया है। वहीं, अफगानिस्तान की खामा न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तालिबान ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उन्होंने ही हेलीकॉप्टर को नीचे गिरा दिया।
अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है। नजीबी ने कहा कि क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में कुल 20 लोग सवार थे। नजीबी ने क
हा कि अभी तक किसी के हताहत की सूचना नहीं मिला पा रही है।
ग्राउंड फ्रोर्सस यूनिट के स्पोक्सपर्सन नूरूल्लाहक खालिकी ने कहा कि फराह प्रांत चीफ फरीद बख्तावर अपने काउंसिल मेंबर्स के साथ सवार थे। चीन की झिन्हुआ न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, सभी 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Pages