सीएम शिवराज सिंह, कांग्रेस राहुल गाँधी के ख़िलाफ दर्ज करेंगे मानहानि का केस - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 30, 2018

सीएम शिवराज सिंह, कांग्रेस राहुल गाँधी के ख़िलाफ दर्ज करेंगे मानहानि का केस

सीएम शिवराज सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ मानहानि का केस करेंगे. सीएम अपने बेटे कार्तिकेय का नाम लिए जाने के खिलाफ यह केस करेंगे. राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स में कार्तिकेय का नाम लिया था. 


सीएम शिवराज ने ट्विटर पर लिखा - राहुल गांधी ने हदें पार कर ली हैं. कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार पर अनर्गल आरोप लगा रही है. सीएम शिवराज मंगलवार को मानहानि का केस फ़ाइल करने वाले हैं.
भोपाल-एमपी में करोड़पति विधायकों की तादाद बढ़ती जा रही है. कांग्रेस-बीजेपी के मौजूदा 72 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं. 2008 में सिर्फ 38% विधायक करोड़पति थे. एडीआर की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में 230 विधायकों में से 225 विधायकों के शपथ पत्र में घोषित संपत्ति का आंकलन किया गया. इसमें बीजेपी के 118 और कांग्रेस के 40 विधायक करोड़पति निकले.
भोपाल-राजनेताओं से रिश्तेदारी पुलिस अफसरों पर भारी पड़ रही है. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के रिश्तेदार सिवनी एसपी विवेक राज सिंह पर भी कार्रवाई हो सकती है. मंत्री विश्वास सारंग के रिश्तेदार नरसिंहपुर एएसपी अभिषेक राजन का भी तबादला हो सकता है. दोनों पुलिस अफसरों को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया जा सकता है.
कंप्यूटर बाबा आज ग्वालियर में संत समागम कर रहे हैं. इसमें वे मन की बात करेंगे. समागम में 13 अखाड़ों के संत-महंत शामिल हो रहे हैं. कोटेश्वर मंदिर के पास दोपहर 1बजे संत समागम होगा.
भोपाल- कम्प्यूटर बाबा को जवाब देने के लिए राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त संत योगेंद्र महंत मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर में साधु संतों के सम्मेलन करने का एलान किया है. वे इस सम्मेलन के ज़रिए बीजेपी और सरकार के ख़िलाफ बोलने वाले साधु-संतों को जवाब देंगे.
भोपाल- व्यापम घोटाले के आरोपी डॉक्टर जगदीश सागर के चुनाव लड़ने की चर्चा है. वे बसपा से टिकट लेने की जुगाड़ में पार्टी के चक्कर काट रहे हैं. सागर ने चुनाव स्क्रूटनी कमेटी के सदस्यों से भी मुलाक़ात की है.
भिंड -वोटर लिस्ट में उत्तर प्रदेश के लोगों के नाम जोड़ने पर भिंड की बीएलओ आशा उपाध्याय को बर्खास्त कर दिया गया है. लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने चुनाव आयोग में उनकी शिकायत की थी. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया था कि यूपी के बीजेपी नेता हरदम सिंह के परिवार के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिए गए हैं.
भोपाल- विधायकों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एनओसी लेना शुरू कर दिया है. विधानसभा सचिवालय से अभी तक 75 विधायक, एनओसी ले चुके हैं.
बड़वानी के वरला में पुलिस ने एक गाड़ी से 3 लाख 90 हजार ज़ब्त किए. पुलिस ने यह कार्रवाई एमपी-महाराष्ट्र सीमा पर की.
नरसिंहपुर में पुलिस ने गाडरवारा इलाके से करीब 7 लाख नगदी ज़ब्त की है. रूटीन चेकिंग के दौरान दो दिन में अब तक करीब पांच जगह अलग-अलग कार्रवाई में यह पैसा ज़ब्त किया गया है.
बुरहानपुर में अपर कलेक्टर और ज़िला पंचायत सीईओ शीलेंद्र सिंह ने पचौरी गांव में रात में चौपाल लगाई. ये गांव अवैध हथियार बनाने वाले सिकलीकर समाज के लोगों का है. अपर कलेक्टर ने समाज के लोगों से यह अवैध काम छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की.
जबलपुर में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. आग से लाखों का माल खाक हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.
राजगढ़ में आयकर विभाग के अफसर पर सीबीआई ने छापा मारा. आयकर अधिकारी श्रीजा अनिलकुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार की गईं. वह 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ी गईं.
मुरैना में डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. 40 साल के राकेश गर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इन्हें मिलाकर अब तक ज़िले में कुल 5 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी

No comments:

Post a Comment

Pages