सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के घर आया नन्हा मेहमान,फैन्स को ट्विटर पर दी खुशखबरी - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 30, 2018

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के घर आया नन्हा मेहमान,फैन्स को ट्विटर पर दी खुशखबरी

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आज सुबह बेटे को जन्म दिया है. पति शोएब मलिक ने फैन्स को ट्विटर पर ये खुशखबरी सुनाई. उन्होंने बताया कि बेटा और मां स्वस्थ है. ट्विटर पर #BabyMirzaMalik टॉप ट्रेंड कर रहा है. 


ये हैशटैग सानिया मिर्जा ने ही दिया था जब उन्होंने फैन्स को प्रेग्नेंसी की बात बताई थी. बता दें, उनके बेटे का सरनेम भी 'मिर्जा मलिक' होगा. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैन्स तक हर कोई उनको बधाई दे रहा है.
एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए बच्चे के नामकरण के लिए योगी आदित्यनाथ को न्यौता भेजने की मांग की है. वहीं कई लोग मामा बनने की खुशी मना रहे हैं. ट्विटर पर लोग तरह-तरह से सानिया-शोएब को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'मामा बनने पर मैं खुद को बधाई देता हूं और आप दोनों को भी बधाईयां.
सानिया मिर्जा के मां बनने की जानकारी सबसे पहले उनकी बहन ने दी. अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें वो बता रही हैं कि वो खाला बन चुकी हैं. भांजे का जन्म 30 अक्टूबर 2018 को हुआ है. सानिया मिर्जा की सबसे करीबी दोस्त फराह खान ने भी तस्वीर पोस्ट करते हुए सानिया को बधाई दी है.

No comments:

Post a Comment

Pages