OnePlus 6T आज होगा भारत में लॉन्च,1 नवंबर से Amazon India पर बिक्री शुरू - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 30, 2018

OnePlus 6T आज होगा भारत में लॉन्च,1 नवंबर से Amazon India पर बिक्री शुरू

स्मार्टफोन OnePlus 6T को लॉन्च किया गया। OnePlus 6T कई मायनों में OnePlus 6 का अपग्रेड है। आज वनप्लस 6टी को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। यह तो तय है कि भारत में वनप्लस 6टी की बिक्री 1 नवंबर से Amazon India पर होगी। 


OnePlus 6T के प्रमुख फीचर की बात करें तो स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ा डिस्प्ले, लो लाइट फोटोग्राफी, एंड्रॉयड 9.0 पाई, स्मार्ट बूस्ट ऑप्टिमाइज़ेशन समेत कई अन्य खूबियों से लैस है। गौर करने वाली बात यह है कि OnePlus ने इस बार अपने फ्लैगशिप डिवाइस से हेडफोन जैक हटा लिया है।
OnePlus 6T की भारत में कीमत और उपलब्धता
वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T की भारत में कीमत और उपलब्धता का खुलासा सोमवार को आयोजित इवेंट के दौरान नहीं हुआ है। यानी भारत में यह हैंडसेट कितने रुपये में बिकेगा इस बात की जानकारी लॉन्च इवेंट के दौरान ही सामने आएगी। बता दें कि, अमेरिकी मार्केट में OnePlus 6T की कीमत 549 डॉलर (करीब 40,300 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिरर ब्लैक वेरिएंट मिलेगा। 8 जीबी+128 जीबी मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट को 579 डॉलर (करीब 42,500 रुपये) में बेच जाएगा। सबसे महंगा वेरिएंट 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 629 डॉलर (करीब 46,200 रुपये) है।
OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। OnePlus 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है।
OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 6 में भी यही फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। OnePlus 6T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

No comments:

Post a Comment

Pages