भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड: टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में धोनी को नहीं मिली जगह, दूसरे विकेटकीपर की तलाश जारी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 27, 2018

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड: टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में धोनी को नहीं मिली जगह, दूसरे विकेटकीपर की तलाश जारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ा फैसला लेकर क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए एमएस धोनी को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई। 


धोनी को टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया। एमएसके प्रसाद ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'धोनी को विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है और हम दूसरे विकेटकीपर की तलाश में जुटे हैं। धोनी को टीम से बाहर किया गया है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की सफलता पर अब उम्र का असर भी दिखता नजर आ रहा है। लंबे समय से माही के संन्यास की खबरें बाजार गर्म करती रही तो एक रोडमैप भी मिला कि 2019 विश्व कप के लिए 'बाहुबली धोनी' अपना पूरा दम झोंक रहे हैं। हालांकि, 37 वर्षीय धोनी का कद विश्व और भारतीय क्रिकेट में बहुत ऊंचा हैं। उन्हें बाहर करने के आखिर क्या कारण हो सकते हैं। इनका पता करने की कोशिश करते हैं:

No comments:

Post a Comment

Pages