भारत ने टॉस जीतकर लिया बल्‍लेबाज़ी का फैसला, रोहित-धवन क्रीज़ पर - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 24, 2018

भारत ने टॉस जीतकर लिया बल्‍लेबाज़ी का फैसला, रोहित-धवन क्रीज़ पर

भारत ने टॉस जीतकर लिया बल्‍लेबाज़ी का फैसला, रोहित-धवन क्रीज़ पर आये .विशाखापट्टनम में भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेला जाएगा. पहला वनडे हारने के कारण मेहमान टीम दबाव में हैं जबकि 'विराट सेना' के हौसल बुलंद हैं. 


गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली की टीम ने वेस्टइंडीज से मिले 323 रन के लक्ष्य को बोना साबित कर दिया था. भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 152) और कोहली (140) के शतकों की मदद से 47 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. हालांकि वेस्‍टइंडीज की तरफ से शिरोमन हेटमायर ने शतक लगाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की थी लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई.
विशाखापट्टनम में एक बार फिर भारत की निगाहें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्‍मद शमी, यजुवेंद्र चहल, अंबाती रायडु आदि के दमदार प्रदर्शन पर होंगी. जबकि वेस्‍टइंडीज के लिए हेटमायर के अलावा केरॉल पावेल, जेसन होल्‍डर, केमर रोच, देवेंद्र बिशू आदि को दम दिखाना होगा, ताकि भारत दौरे पर वह अपनी पहली जीत हासिल कर सकें. आपको बता दें कि विंडीज ने दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज 2-0 से गंवाई थी.
दोनों टीमें
भारतीय टीम-  विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा,अंबाती रायडू, धोनी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्‍मद शमी, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल और उमेश यादव
वेस्‍टइंडीज टीम- केरॉन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, मार्लन सैमुअल्स, जेसन होल्‍डर, एश्‍ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमर रोच और ऑबेड मैकॉय

No comments:

Post a Comment

Pages